पुनेश्वर लहरे ने मुख्यमंत्री से एक कहा सारंगढ़ पर गौर करो एक जिला और करो...

पुनेश्वर लहरे ने मुख्यमंत्री से एक कहा सारंगढ़ पर गौर करो एक जिला और करो...



|ब्यूरो•सारंगढ़|
पुनेशवर लहरे ने सारंगढ जिला निर्माण हेतु उठाई आवाज और उन्होंने कहा झ सारंगढ़ जिला सिर्फ एक मांग नही है बल्कि क्षेत्र के आम जनता के मन के भावना से जुडा म हुवा मुद्दा है सारंगढ़ जिला के मांग आज ही का नही बल्कि सारंगढ़ जिला का मांग सन 1952 में सबसे पहले उठा था जब मैं जन्मा नही हुआ था वह 1972 में मध्यप्रदेश में भोपाल और राजनांदगांव नया जिला बना उस समय भी प्रस्तावित नये जिला के लिस्ट में सारंगढ का नाम सबसे पहले था और उस समय से लेकर अब तक के छत्तीसगढ़ में जिला निर्माण के नाम पर सबसे अवल नम्बर में सारंगढ़ जिला निर्माण का नाम आगे है फिर भी सारंगढ के साथ ऐसा भेदभाव क्यों और 1998 में मध्यप्रदेश सरकार ने सारंगढ़ जिला निर्माण के लिए अधिसूचना भी जारी हो चुका था फिर उसी समय में छत्तीसगढ़ नया राज्य के खबर और मांग को देखते हुए आश्वासन दिया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद सारंगढ को छत्तीसगढ़ के सबसे पहले जिला बनाया जायेगा पर आज छत्तीसगढ़ में 16 से 27 और 28 जिला भी हो गया फिर आज भी सारंगढ जिला निर्माण के मांग सीमित रह गया ।

छत्तीसगढ़ के नया राज्य बनने के बाद सारंगढ जिला तो नही बन पाया पर लोकसभा और सरिया विधानसभा की मांग भी भंग हो गया और सारंगढ अंचल के विकास के नैया भी डूब गया। हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन है सारंगढ पर गौर करे और एक जिला और करे!!!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article