अस्पताल के OPD में महिला निकली कोरोना संक्रमित... पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घटना...
Thursday, 13 August 2020
Edit
|ब्यूरो•पटना|
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में बीते दिनों एक महिला के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है,प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव महिला के मिलने की पुष्टि हुई है, गौरतलब है की यह महिला ग्राम तेंदुआ की निवासी बताई जा रही है यह महिला अपना इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना आई हुई थी OPD में यह महिला कोरोना पॉजिटिव निकली!
रिपोर्ट आने के बाद पूरा स्वास्थ्य अमला हरकत में आ गया, सभी को अस्पताल से बाहर सावधानीपूर्वक निकला गया साथ ही कोरोना संक्रमण ना फैले इसकी पुष्टि के लिये अस्पताल परिषर में आवश्यक क्रियाकलाप भी किये जा रहे हैं!!!