इन कीड़ों को देखते ही हो जाए सतर्क... अन्यथा अनहोनी होने में देर नहीं...

इन कीड़ों को देखते ही हो जाए सतर्क... अन्यथा अनहोनी होने में देर नहीं...


|ब्योरो•सरगुजा|विनोद कुमार|
यह कीड़े बहुत ही खतरनाक माने जाते हैं छत्तीसगढ़ के बहुत से संभागों में इन कीड़ों का प्रवास पाया जाता है।
सरगुजा संभाग में इन कीड़ों की तादाद अधिक देखने को मिल रही है।
 गांव के लोगों का कहना है कि जिस वर्ष अधिक बारिश होती है उस वर्ष इन कीड़ों की तादाद बहुत अधिक हो जाती है और जिस वर्ष वर्षा कब होती है इन कीड़ों की संख्या कम होती है।
यह कीड़े बहुत ही खतरनाक होते हैं अगर किसी मनुष्य पर इन कीड़ों का ऊपरी हिस्से का बाल (रवा) अगर पड़ जाए तो उस मनुष्य को खुजली होने लगती है और वह उसे जितना खुजलाएगा खुजली उतनी अधिक बढ़ती जाती है और शरीर में फोड़े की तरह बड़े बड़े दाने आ जाते हैं।
इन कीड़ों का प्रवास बबूल का पेड़ के पेड़ में अधिक पाया जाता है तथा इन पेड़ों के आसपास रेंगते हुए दिखाई देते हैं।

 बीते वर्ष कुछ ऐसी घटना में एक मनुष्य की मौत तक हो चुकी है।

इन कीड़ों के वजह से खुजली होने पर खुजली शांत करने के उपाय.....

गांव के लोगों का कहना है किस कीड़े के बाल के पड़ने पर खुजली होती है तो इससे बचने के लिए सरसों का तेल और नमक का लेप बनाकर खुजली होने वाले पूरे हिस्से पर 15 से 20 मिनट तक मले तत्पश्चात कुछ ही घंटों में खुजली होना बंद हो जाता है उसके पश्चात धीरे-धीरे फोड़े फोड़े के दाने कम हो जाते हैं और पहले की तरह शरीर का त्वचा स्वस्थ हो जाते हैं।




Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article