कोरिया क्वारटाइन सेंटर में रह चुके प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार मेला जानिए कब और कहां लगेगी...

कोरिया क्वारटाइन सेंटर में रह चुके प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार मेला जानिए कब और कहां लगेगी...


|ब्योरो•कोरिया|विनोद कुमार|
कोरिया जिले के बैकुंठपुर वह मनेंद्रगढ़ में रोजगार मेला क्वारटाइन सेंटर में रह चुके प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार मेला राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार पूरे जिले के कलेक्टर सत्यनारायण राठौर ने बताया कि उद्योग श्रम विभाग तथा व्यवसायिक क्षेत्रों से समन्वय कर इस रोजगार कैंप का आयोजन किया जाना है जिसमें सभी इच्छुक प्रवासी मजदूर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग वह मास्क लगाकर इस कैंप में रोजगार पाने के लिए सम्मिलित ओए।


रोजगार मेला बैकुंठपुर के लॉवलीव्हूड कॉलेज सलका 5 अगस्त व मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत सभा कक्ष मैं 6 अगस्त सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है ।
जिसमें विभिन्न पदों पर भर्ती किया जाना है।
और अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 078 362 340 पर संपर्क करें।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article