लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष ने मजार शरीफ में चढ़ाया चादर... अमन चैन की मांगी दुआ...
Thursday, 13 August 2020
Edit
|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
सरगुजा के लखनपुर में आज जनपद उपाध्यक्ष द्वारा मजार शरीफ में चादर चढ़ा कर सभी के अमन चैन की मांगी गयी, आज 13 अगस्त गुरुवार को लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ग्राम जुनाडीह पहुंचे और वहाँ के हजरत जामाशाह बाबा के मजार शरीफ में चादर चढ़ा कर सभी के अमन-चैन की दुआ मांगी, इस दौरान पार्षद अशफाक खान, मकसूद हुसैन, रमजान खान आदि मौजूद रहे!!!