शहर में दो नये कंटेनमेंट जोन घोषित... विशुनपुर खुर्द और सोनपुर के है ये जोन...
Friday, 31 July 2020
Edit
|ब्यूरों•अंबिकापुर| से✍️अविनाश कुमार|
अंबिकापुर में बढ़ते कोरोना को देखते हुए कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा अम्बिकापुर जनपद के ग्राम बिशुनपुर खुर्द एवं सोनपुर कला में एक-एक नये कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि होने पर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव से रोकथाम हेतु कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है! कन्टेनमेंट क्षेत्र में सभी दुकानों और यातायात आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रखे जायेंगे!!!