प्लेसमेंट कर्मचारी की संदिग्ध हालत में रेलवे पटरी पर मिली लाश..... उसने की आत्महत्या या फिर हुई हत्या.... जांच में जुटी पुलिस.... घर में पसरा मातम

प्लेसमेंट कर्मचारी की संदिग्ध हालत में रेलवे पटरी पर मिली लाश..... उसने की आत्महत्या या फिर हुई हत्या.... जांच में जुटी पुलिस.... घर में पसरा मातम


|ब्योरो•सूरजपुर|विनोद कुमार|
 नगर पालिका परिषद सूरजपुर में बतौर प्लेसमेंट कर्मचारी काम करने वाले 25 वर्षीय युवक की लाश शनिवार को अडानी द्वारा बिछाई गई रेलवे लाइन मैं कटी हुई हालत में पाए जाने से सनसनी फैल गई। यह हत्या है या आत्महत्या स्पष्ट नहीं होने से लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है....
गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद सूरजपुर में बतौर प्लेसमेंट कर्मचारी काम करने वाले 25 वर्षीय युवक हेमंत साहू शुक्रवार को शाम करीब 6 बजे अपनी दुपहिया वाहन पानी टंकी परिसर में खड़ी करके कहीं जाने के लिए निकला था। सुबह उसकी लाश ग्राम बिशुनपुर के पास अडानी की रेल लाइन के किनारे कटी हुई हालत में पाए जाने की सूचना नपा प्रबंधन को मिली। इस बीच ऐसा कैसे हुआ...? वह कहां था...?  किसके किसके साथ था...?  किन कारणों से उसने आत्महत्या की या फिर किसने उसकी हत्या कर लाश को रेल पांत पर डाला होगा..? इन जिज्ञासा भरे प्रश्नों को लेकर जन सामान्य में कई तरह की चर्चाएं भी व्याप्त है।
गोपीपुर में सहकर्मियों के साथ हेमंत ने देर रात तक की थी पार्टी

इस घटना के बाद अब तक जो जानकारी प्रकाश में आई है इसमें यह तो स्पष्ट हो गया है कि घटना से पूर्व मृतक हेमंत साहू नपा के दो सहकर्मी व अन्य के साथ गोपीपुर में एक पार्टी में शामिल हुआ था। जहां उन्होंने भोजन के साथ शराब भी पी थी, शराब पीने और पार्टी करने के बाद ऐसी क्या बात हुई की हेमंत साहू को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा या फिर ऐसे कौन से हालात निर्मित हुए कि किसी ने उसकी हत्या कर लाश को रेलवे की पटरी पर डाल दिया पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या और हत्या की आशंका दोनों ही पहलू को संज्ञान में रखकर मृतक के संपर्क में रहे सभी लोगों की सूची तैयार कर सभी से पूछताछ शुरू कर दी है। और शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article