कान्फीडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के सरगुजा जिला के अध्यक्ष ने सरगुजा प्रभारी मंत्री से की मांग...
Saturday, 1 August 2020
Edit
|ब्यूरो•अंबिकापुर|से✍️धीरज सिंह|
आज कान्फीडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के सरगुजा जिला के अध्यक्ष श्री रविंद्र तिवारी ने सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री श्री शिव डहरीया जी को पत्र लिख कर मांग किया है कि सरगुजा में लाकडाउन की वजह से अर्थ व्यवस्था चौपट हो जा रही है तथा दुकाने नहीं खुलने के कारण किसानों को फसलों में लग रहे कीड़े की दवा भी नहीं मिल पा रही है जिससे फसलों को भारी नुकसान हो सकता है तथा दुग्ध उत्पादक किसान मिठाई के दुकान बंद होने से अपना दुध नहीं बेच पा रहे हैं जिससे उनको भारी आर्थिक क्षति हो रही है जबकी अभी त्यौहार का सिजन है जिसमे मिठाई वाले,दुध वाले,फल वाले, कपड़ा वाले अपना व्यवसाय कर जीवन यापन करते हैं।कैट के जिला अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि कम से कम सुबह 6 बजे से 12 बजे तक संपूर्ण लाकडाउन हटा लिया जाए जिससे कि आर्थिक गतिविधि भी चलती रहे एवं लोंगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान दिया जा सके। माननीय प्रभारी मंत्री जी से सार्थक पहल करने की उम्मीद किया गया है।