मजदूरों को 10 हजार और साथ हीं 7 हजार 6 माह तक... 4000 पत्र लिखे...
Thursday, 13 August 2020
Edit
|ब्यूरो•सरगुजा|से✍️शशी रंजन सिंह|
सरगुजा के भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक अम्बिकापुर के प्रदेशाध्यक्ष के आदेशानुसार अम्बिकापुर में 10 जून ने पोस्टकार्ड अभियान किया गया, पोस्टकार्ड अभियान के जरिये श्रमिकों के जन कल्याण के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखा गया!भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इंटक के अंबिकापुर जिला अध्यक्ष राजीव लोचन ने बताया कि कोरोना काल मे श्रमिक वर्गों की स्तिथि दैनीय हो चुकी है, जिसको लेकर राष्ट्रपति को पत्र लिख भारत सरकार से अनुरोध किया है कि प्रत्येक श्रमिकों के खाते में एक माह में दस हजार रु और छह माह तक सात हजार पांच सौ रु डाले जाए, जिससे श्रमिक वर्ग की स्तिथि सुधर सके और वो पलायन से बच सके!
इन्ही बातो को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने आज राष्ट्रपति के नाम चार हजार पत्र लिखकर पोस्ट किया गया!!!