आतंक, जवान और शिक्षा

आतंक, जवान और शिक्षा

आतंक, जवान और शिक्षा,,,

गर्व है हमें अपनें छत्तीसगढ़ के जवानों पर जो..... 

अशिक्षित को शिक्षा दो, अज्ञानी को ज्ञान…
शिक्षा से ही बन सकता हैं, भारत देश महान…


मैंने कहीं सूना था समाज को बेहतर बनाना ही समाज सेवा है, ऐसा ही कुछ सेवा हमारे छत्तीसगढ़ के जवानों ने करनें की मुहिम शुरू कर दी है !!! 

हमारे जवान हमें न सिर्फ  सरफरोशी और दिलेरी सिखा रहे हैं, बल्कि हमारी रक्षा के साथ ही अब हमारे नक्सल पीडित इलाकों में शिक्षा का महत्व समझानें के लिए भी आगे आ रहे हैं। 
जैसे - जैसे परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है हमारे जवानों नें बन्दूक और कारतूस के जगह कागज और कलम उठाना शुरू कर दिया है।।।

    खबर छत्तीसगढ़ के मावोवादी प्रभावित क्षेत्र बीजापुर से आ रही है, की यहाँ तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 85 बटालियन पलटन जो की गंगालूर एक्सिस पाइंट पर तैनात हैं उन्होनें यहाँ स्थित स्कुलों में शिक्षा देने का निर्णय लिया है।  इन जवानों का कहना है कि हमारा लक्ष्य केवल मावोवादीयों को रोकना ही नहीं है बल्कि मावोवादी सोंच को ही जड़ से उखाड़ फेंकना है। 

 टेन्ट लगा कर दे रहे शिक्षा... 

नक्सलवादी इलाकों में जहां एक ओर मावोवादी स्कुलों की बिल्डिंग बम विस्फोट कर उडा़ देते हैं वहीं हमारे देश के जवान टेन्ट लगा कर स्कुली बच्चों को शिक्षित कर रहें हैं, और उन्हें जागरूक कर रहें हैं ताकि कोई उन्हें बहका ना सके।।।


सिखा रहे हैं कम्प्यूटर... 

इस प्रतिस्पर्धा के दौर में शिक्षा को एक क्रांतिकारी रूप देनें का कार्य कम्प्यूटर हि करता है, ऐसे में इंटरनेट युग में डिजिटल शिक्षा भी बच्चों के बहुत काम आएगी।।।

मुफ्त बांट रहे हैं किताबें...


जवान न केवल शिक्षा मुफ्त में उपलब्ध करा रहें हैं बल्कि शिक्षा के लिए संसाधन भी वे स्वयं ही उपलब्ध करा रहें हैं !!!


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article