पाटेश्वर धाम में मनायी जायेगी 15 दिनों तक की अनोखी जन्माष्टमी....
Thursday, 13 August 2020
Edit
|ब्यूरो•राजनांदगाव|से✍️पीयूष साहू|
प्रतिदिन की भांति आज भी बालोद के पाटेश्वर धाम के संत राम बालक दास जी द्वारा ऑनलाइन सत्संग का आयोजन किया गया, सीता रसोई संचालन ग्रुप में सुबह 10:00 से 11:00 बजे और दोपहर में 1:00 से 2:00 बजे यह सुंदर सत्संगआयोजन किया गया, कल दिनांक 14 अगस्त को इस देश में अनोखे अद्भुत और ऑनलाइन सत्संग के आयोजन को चार माह पूर्ण होने जा रहे हैं, जिससे आज ग्रुप में हर्ष का विषय बना हुआ था, सभी भक्तगण बाबाजी को अग्रिम बधाइयां प्रेषित कर रहे थे, एवं बाबा जी ने भी अपने भक्तों से कल के लिए विशेष आयोजन हेतु विचार आमंत्रित किए!
कल का बाबाजी की पाती,पूज्य गुरुदेव जी, बहुत ही सुंदर तरीके से श्री पाटेश्वर धाम एवं पूज्य दादा गुरुदेव जी के वहां पहुंचने के विषय में बताएं!
साथ ही लाकडाउन के समय पीएम केयर फंड में 11 लाख दान राशि जमा करने के साथ-साथ भूखे मनुष्यों को भोजन तथा पशु पक्षियों को चारा पानी देने के लिए जागरूक किया, राम बालक दास जी ने बताया कि कल के ऑनलाइन सत्संग के चार माह पूर्ण होने पर कल आप सभी सुबह 10:00 से 11:00 बजे होने वाले यूट्यूब लाइव और सीता रसोई व्हाट्सएप ग्रुप में लाइव कार्यक्रम का खूब प्रचार करें सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप में डालें ताकि अधिक से अधिक लोग यूट्यूब लाइव को देख सके, आप लोग व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से बाबा जी की पाती और ऑनलाइन सत्संग में हुए सत्संग को शेयर करते हैं उनको बताइए कि कल यूट्यूब लाइव में वह सीधे जुड़ जाएं और अपना भाव विचार कमेंट बॉक्स में मैसेज लिख कर भेजते जाएं मैं उनका नाम भी पुकार लूंगा और साथ ही जो मेरे व्हाट्सएप में वीडियो भेजेंगे उनको भी मैं शामिल करूंगा आप मेरा पर्सनल 6261-988-218 नंबर सबको भेज दीजिए और बोलिए सब लोग आधा मिनट का वीडियो बनाकर मुझे भेजें मैं तत्काल यूट्यूब में उन्हें दिखाऊंगा और उनकी जिज्ञासाओं के समाधान भी करूंगा ध्यान रखिएगा यह कार्यक्रम हमारे ऑनलाइन सत्संग को 4 माह पूर्व होने के उपलक्ष में है!
कल जन्माष्टमी पर पाटेश्वर धाम में कृष्ण जन्म उत्सव की धूम रही, कृष्ण लल्ला को झूले में झूलाने हेतु सुबह से ही पाटेश्वर धाम में आवागमन भक्तों का प्रारंभ रहा , मध्य रात्रि 12:00 बजे कृष्ण लला को झूला स्थल तक, बाजे गाजे के साथ श्री राम बालक दास जी अपनी गोदी में उठा कर ले गए, और पंचामृत से उनका स्नान कराया गया उनको वस्त्र, आदि पहना कर फिर उन्हें झूले में डालकर उनका रोली दीपक मोली से स्वागत किया गया, पंचगव्य पकवान स्वयं सीता रसोई में ही बनाए गए, माखन मिश्री का भोग श्री कृष्ण को लगाया गया, श्री कृष्ण को तुलसी अति प्रिय होती है, तुलसी का विशेष महत्व आज कृष्ण जन्माष्टमी में होता है उन्हें, तुलसी की माला अर्पित की गई सभी भक्तगण दिन भर व्रत रहकर रात में भगवान श्री कृष्ण के आगमन के बाद मध्य रात्रि व्रत परायण कीये!
खूब भजन आदि गाए गए, इस प्रकार पाटेश्वर धाम में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही, बाबा जी ने बताया कि नंद उत्सव पाटेश्वर धाम में 15 दिन तक आयोजित रहेगा सभी भक्त आकर झूला दर्शन कर सकते हैं!!!