राजस्‍थान रॉयल्‍स ने की नए कप्‍तान की घोषणा,,,

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने की नए कप्‍तान की घोषणा,,,

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने की नए कप्‍तान की घोषणा,,,अब यह खिलाड़ी लेगा रहाणे की जगह...

स्टीव स्मिथ 


ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ मौजूदा आईपीएल के शेष मैचों में राजस्‍थान रॉयल्‍स की कमान संभालेंगे। अजिंक्‍य रहाणे ने टीम का शानदार ढंग से नेतृत्‍व किया और उन्‍होंने पिछले साल रॉयल्‍स को प्‍लेऑफ तक पहुंचाया था। हालांकि, फ्रेंचाइजी को महसूस हुआ कि इस समय टीम को नए कप्‍तान की जरूरत है ताकि अपनी विजयी लय पर लौट सकें।


स्‍टीव स्मिथ हमेशा से राजस्‍थान रॉयल्‍स की लीडरशिप टीम का हिस्‍सा रहे और रहाणे टीम के प्रमुख सदस्‍य बने रहेंगे। अंक तालिका में अपने स्‍थान को सुधारने के लक्ष्‍य के साथ राजस्‍थान ने बड़ा कदम उठाया है। राजस्‍थान रॉयल्‍स के क्रिकेट प्रमुख जुबिन बरूचा ने कहा, 'अजिंक्‍य हमेशा सच्‍चे रॉयल रहेंगे।


रहाणे (भारतीय बल्लेबाज)


उन्‍होंने अपने नेतृत्‍व में राजस्‍थान रॉयल्‍स को पिछले साल प्‍लेऑफ तक पहुंचाया। वह हमारी टीम के प्रमुख सदस्‍य बने रहेंगे। वह लीडरशिप का भी प्रमुख हिस्‍सा रहेंगे। स्‍टीव को जब भी जरूरत होगी तो रहाणे हमेशा समर्थन के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।' बरूचा ने आगे कहा, 'स्‍टीव स्मिथ विश्‍व के सबसे विचित्र और सफल कप्‍तानों में से एक हैं। वह सभी प्रारूपों में कप्‍तानी कर चुके हैं। हमें विश्‍वास है कि वह रॉयल्‍स को सफलता जरूर दिलाएंगे।'


Whatsapp में पढी़ए आज की ख़ास ख़बरें, और पाएं सभी समाचार पत्रों के पीडीएफ बिल्कुल फ्री में; सिर्फ न्यूज एड छग की अधिकारीक वेबसाइट पर  


हमारे वाट्स एप ग्रूप से जुड़नें हेतू यहाँ क्लिक करें !


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article