पीएम मोदी... कुछ लोगों को भारत माता की जय बोलने में होता है दर्द । पीएम मोदी का बिहार दौरा...

पीएम मोदी... कुछ लोगों को भारत माता की जय बोलने में होता है दर्द । पीएम मोदी का बिहार दौरा...

पीएम मोदी... कुछ लोगों को भारत माता की जय बोलने में होता है दर्द!!!  

बिहार दौरे पर नरेन्द्र मोदी जी 




बिहार :-
पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज पहुंचे। जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को भारत माता की जय बोलने में दर्द होता है। कुछ लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे नारा लगाने वालों के साथ मिले हुए हैं। सबको ये सोचना चाहिए कि किसी भी जाति-धर्म से पहले हम भारतीय हैं।


पीएम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि झूठी अफवाह फैलायी जा रही है कि आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। लोगों को दिग्भ्रमित करना इन लोगों का काम है। यही कुनबा दलितों पिछड़ों के हक में से मार लेगा और इसे चुराकर अपना खजाना भरेगा। ये लोग पहले भी ऐसा कर चुके हैं।


नीतीश कुमार सीएम बिहार 


पीएम मोदी ने सीएम नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में सीएम नीतीश के नेतृत्व में राज्य का विकास हुआ है। जनता की तपस्या का हिसाब मैं ब्याज समेत लौटाउंगा। जनता की तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। बिहार से बंगाल तक जनसैलाब दिख रहा है।



Whatsapp में पढी़ए आज की ख़ास ख़बरें, और पाएं सभी समाचार पत्रों के पीडीएफ बिल्कुल फ्री में; सिर्फ न्यूज एड छग की अधिकारीक वेबसाइट पर  


हमारे वाट्स एप ग्रूप से जुड़नें हेतू यहाँ क्लिक करें !

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article