छत्तीसगढ़ में फिर मिला कोरोना पाॅजिटीव केस...

छत्तीसगढ़ में फिर मिला कोरोना पाॅजिटीव केस...

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पहुँची 11 तक...

11 Positive Case In CG

बीती रात के बाद से छतीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हो गयी है, स्वास्थ्य विभाग में भारी अफरातफरी का महोल बन गया है। छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

संक्रमित व्यक्ति तबलीगी जमात से संबद्ध एक युवक के संपर्क में था, वह युवक भी कोरोना पॉजिटिव ही है ; जिसका इलाज रायपुर में चल रहा है। यह नया मामला कोरबा जिले के कटघोरा का है, संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए एम्स भेजा जा रहा है। 

पिछले 4 दिनों में छत्तीसगढ़ में एक भी नये केस सामनें नहीं आए थे । ऐसे में बुधवार को कटघोरा के एक 52 वर्षीय शख्स के कोरोना पॉजिटिव होनें की पुष्टि हुई है। इससे पहले भी कटघोरा के तबलीगी जमात के एक युवक का सैंपल पॉजिटिव आया था, उसका इलाज अभी एम्स में ही चल रहा है ।  
छत्तीसगढ़ में जो 52 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है वह तबलीगी जमात के युवक का रिश्तेदार है, उसी के संपर्क में आने से वह संक्रमित हुआ है । इस नए केस के साथ ही स्थानीय प्रशासन अब मस्जिद में आने जाने वालों की जाँच में लगी है । पॉज़िटिव मरीज के संपर्क में पहुंचे लोगों की पहचान कि जा रही है।
अब तक छत्तीसगढ़ में 9 कोरोना संक्रमित लोगों की हॉस्पिटल से छुट्टी हो चुकी है । अभी भी एक कटघोरा निवासी 16 वर्षीय युवक का इलाज चल रहा है, इस नए मामले आने के बाद अब प्रदेश में कुल केस 11 हो गए हैं। 
पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट के माध्यम से दी है. 
उन्होंने कहा कि इसी कारण से मैं लॉकडाउन खोलने में जल्दबाजी करने के खिलाफ था. मैंने इसे लेकर आगाह भी किया था. हालात को देखते हुए हमें अभी और अधिक परीक्षण करने की आवश्यकता है।

ऐसे में छत्तीसगढ़ में कोरोना के प्रति कड़े फैसले लेनें की आवश्यकता है, और लाॅकडाउन को बढ़ाने की अति आवश्यकता है।।। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article