NSS Special Camp (सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज से)

NSS Special Camp (सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज से)


रासेयो की सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज से,


Check Here – CGTET20 शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए
आवेदन शुरू, जानिए संपूर्ण जानकारी!!! 


NSS/CNB

¦अविनाश कुमार¦संपादक¦
   ¦छत्तीसगढ़ न्यूज ब्यूरो¦

आज 17/02/2020 सोमवार से लेकर आनें वाले 23/02/2020 तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 



Check Here – CGPPHT20 प्री फार्मेसी टेस्ट के 
लिए करना है आवेदन, जानिए संपूर्ण जानकारी!!! 
सभी स्कुलों तथा महाविद्यालयों में यह कार्यशाला एक साथ आरंभ होनें जा रही है, इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक एन एस एस के प्रति रूचि रखनें वाले एवं एन एस एस वालंटियर शामिल होंगे ।



Check Here – CGPPT20 प्री इंजीनियरिंग टेस्ट के 
लिए करना है आवेदन, जानिए संपूर्ण जानकारी!!! 
इसमें प्रात: पीटी, योगा, परियोजना
कार्य अंतर्गत नलकूप की सफाई, सोख़्ता
निर्माण, मतदाता जागरूक्ता रैली, जन
चेतना रैली, नशा मुक्ति अभियान, स्वच्छता
रैली एवं बौद्धिक कार्य के अंतर्गत आगंतुक
अतिथियों के द्वारा प्रदाय जानकारी पाना,
सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक नृत्य,
देश भक्ति गीत, नुक्कड नाटक की प्रस्तुति 
की जाएगी, साथ ही चित्रकला, तात्कालिक
भाषण, रंगोली व प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के साथ
नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी एवं युवा थीम पर
परियोजना संपादित होगी।

इस बीच कार्यक्रम में छात्रों के अलावा शिक्षकगण एवं ग्रामीणजन भी उपस्थित रहेंगे, तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी बनेंगे !!! 



Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article