
बीते दिनों बारिश से हुए फसल खराब आने वाले समय में बढ़ सकते हैं इनकी कीमतें।
Sunday, 16 February 2020
Edit
बीते दिनों बारिश से हुए फसल खराब आने
वाले समय में बढ़ सकते हैं इनकी कीमतें।
जाने बढ़ने वाले अनाजों की कीमतों के बारे में।
बीते कुछ दिनों पहले बदलती मौसम और मानसून हवाओ और बारिशों की वजह से किसानों की कई फसलें बर्बाद हो गई हैं।
जिस में सम्मिलित कुछ दलहन की खेती और गेहूं जैसे अनाज आते हैं। किसानों का कहना है कि हमारी बोई गई दाल की फसलें जिसमें मसूर लगातार बारिश के वजह से पूरी तरह खराब हो चुकी है।
और कई किसानों की गेहूं की फसलें में खराब हो चुकी हैं किसानों का कहना है कि जो किसान सबसे पहले गेहूं की खेती की थी उनकी फसलें अच्छी हैं।
और जिन किसानों ने बारिश आने के बाद गेहूं की खेती की उनकी फसलें पूरी तरह खराब हो चुकी हैं।
#आने वाले समय में गेहूं समेत मसूर की दाल की कीमतों में बढ़ोतरी होना मुमकिन है।