समग्र ब्राम्हण युवा परिषद जिला अध्यक्ष ने उत्तरप्रदेश में हो रही घटना पर जताई प्रतिक्रिया.... p
Saturday, 1 August 2020
Edit
|ब्यूरो सूरजपुर|से✍️शशी रंजन सिंह|
समग्र ब्राम्हण युवा परिषद जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने कहा उत्तरप्रदेश में आये दिन ब्राम्हणो की हो रही अत्याचार एंव हत्या से ब्राम्हण समाज व्यथित हैं अब उसका आक्रोश सामने आने लगा है यदि समय रहते हुए शोषण बन्द नही हुआ तो ब्राह्मण चुप नही बैठेंगे, समाज मे हो रहे अत्याचार एंव ब्राम्हण विरोधियों को सबक सिखाने में ब्राम्हण भाई पीछे नही रहेंगे क्योकि आये दिन ब्राम्हणो के ऊपर ब्राह्मण विरोधी हाभि हो रहे है केन्द्र सरकार से अनुरोध हैं कि कृपया ,ब्राम्हणो पर हो रहे अत्याचार को प्रकाश डालते हुए इसका निराकरण किया जाये नही तो , ब्राम्हणो के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ,केन्द्र सरकार के आदेशों को पालन करना हमारा कर्तव्य हैं, केन्द्र सरकार से सभी ब्राम्हणो का निवेदन हैं कि ब्राम्हण समाज मे हो रहे अत्याचार एंव बुराइयों पर सरकार रोक लगाने की कृपा करे ।।।