ग्रामीण क्षेत्रों में हुई रखी की खरीदी... प्रशासन की शख्ती के बावजूद मार्केट बंद होने के समय पर किसी का ध्यान नहीं...
Saturday, 1 August 2020
Edit
|ब्यूरो•उमेश्वरपुर/पार्वतीपुर|से✍️राजीव कुमार साहू|
आज शनिवार ग्राम पार्वती पुर में सप्ताहिक बाजार में भीड़ से उम्र पड़ा था जैसे मानो मेला लगा हो शासन के नियंता अनुसार शाम के 5:00 बजे तक बाजार बंद की जानी चाहिए थी वहीं पर बाजार लगातार समय में वृद्धि करता हुआ 9:00 बजे के आस पास समाप्त हो पाई इससे पता चलता है रक्षाबंधन की तैयारी में ग्रामीण क्षेत्र के वासी काफी व्यस्त हैं!
ठीक इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों को बहुत बडे संकट से गुजारना पड़ रहा है शहरों के बंद हो जाने से ग्राम वासियों को रोजमर्रा के वस्तु के मूल्यों में काफी वृद्धि हो चुकी है जिससे ग्रामवासी काफी परेशान हैं परंतु जिलामुख्य न्यायधीश को दिल से धन्यवाद जो 3 दिनो के लिये शहरों को लेनदेन का मौका दिया!