प्रदेश में कोरोना का कहर अब भी जारी... देर रात प्रदेश में 7नये कोरोना पॉजिटीव मरीजों की हुई  पहचान...

प्रदेश में कोरोना का कहर अब भी जारी... देर रात प्रदेश में 7नये कोरोना पॉजिटीव मरीजों की हुई पहचान...



|ब्यूरों•सूरजपुर| से✍️अविनाश कुमार|
प्रदेश में कोरोना का कहर अब भी जारी है, कल देर रात प्रदेश में कुल नए 42 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला रायपुर से 52, राजनांदगांव से 14, बिलासपुर से 04, बालोद व कोरिया से 02-02 है।आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है!
इससे पहले कल ही 193 अन्य कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 81, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 09, राजनांदगांव व जांजगीर-चांपा से 08-08, सरगुजा से 07, कोरिया से 05, रायगढ़, बलौदाबाजार व कबीरधाम से 04-04, मुंगेली से 03, बस्तर से 02, कोण्डागांव, नारायणपुर, महासमुंद, बेमेतरा व बालोद से 01-01 मरीज शामिल थे !

सभी पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। शदाणी दरबार, रायपुर निवासी 75 वर्षीय महिला जो कि उच्च रक्तचाप एवं डायबीटिज से विगत 3 वर्षों से पीड़ित थी, पिछले 10 दिनों से बुखार, कफ से ग्रसित हो 27.07.2020 को एम्स, रायपुर में उपचारार्थ भर्ती की गयीं, कोविड पॉजीटिव मरीज थीं, रेस्पिरेटरी स्ट्रेस तथा सेप्टिक शॉक की वजह से महिला की मृत्यु 31.07.2020 की रात्रि में हो गई थी!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article