अंबिकापुर में आज सात नये कन्टेनमेंट जोन तैयार, कलेक्टर के आदेश पर सातों जोन रहेंगे बंद...
Saturday, 1 August 2020
Edit
|ब्यूरो•अंबिकापुर|से✍️धीरज सिंह|
सरगुजा कलेक्टर एस के झा के द्वारा आज नगर पालिका निगम अम्बिकापुर के वार्ड क्रमांक 31 रानी सती मंदिर कॉलोनीप, वार्ड क्रमांक 21 बौरीपारा उरांवपारा, वार्ड क्रमांक 09 रवि मार्बल के सामने, वार्ड क्रमांक 17 संतोष अनाज भण्डार गली, वार्ड क्रमांक 16 डॉ. जेके सिंह गली, वार्ड क्रमांक 32 बाबूपारा एवं वार्ड क्रमांक 44 दर्रीडांड में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिये कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है! इन कन्टेनमेंट जोन में सभी दुकानों और वाहन का प्रवेश आगामी आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा! इन सभी कन्टेनमेंट जोन पर नजर रखने के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग भी होंगी, पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये सभी लोगों के कोरोना सैंपल लिये जा रहे ताकि सभी की जाँच की जा सके!