अब तक जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की हुई मौत, देखे अब तक का पूरा आंकड़ा...

अब तक जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की हुई मौत, देखे अब तक का पूरा आंकड़ा...




|ब्यूरो•सूरजपुर|से✍️धीरज सिंह|
आज दिवस तक सरगुजा जिले के 188 मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर, 06 आईसोलेशन सेंटर अ०पुर, 25 सूरजपुर, 11 एम्स रायपुर. 03 मेकाहारा रायपुर कुल 233 एक्टिव मरीज थे, जिनमें मेडिकल कॉलेज से 165, एम्स रायपुर 6 एवं मेकाहारा रायपुर 3. सूरजपुर से 23. कुल 197 डिस्चार्ज किये गये है. (एम्स रायपुर में 01 मरीज की मृत्यु) आज दिनांक तक सरगुजा जिले में कुल 35 मरीज एक्टिव है। अतः दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित किये जाने हेतु उपरोक्तानुसार जानकारी सायं 5.35 बजे तक की तैयार कर अपकी ओर सादर प्रेषित है।

आज मिले संक्रमित मरीजों में 01 भरतपुर क्षेत्र से है और एक मरीज़ भाटापारा दरिमा क्षेत्र से पाये गए है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article