कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सूरजपुर का यह इलाका कन्टेनमेंट जोन घोषित...
Saturday, 1 August 2020
Edit
|ब्यूरो•सूरजपुर|से✍️शशी रंजन सिंह|
सूरजपुर संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी से मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड प्रतापपुर के ग्राम कोरन्धा के वार्ड नं. 05 में एक व्यक्ति 30 जुलाई 2020 को कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिससे औरो में ये संक्रमण न फ़ैल सके इसके लिये ग्राम-कोरन्धा के वार्ड नं. 05 को पूर्ण रूप से कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं!
यह जोन कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के घर से पूर्व दिशा में कमल नाथ के मकान तक, पश्चिम दिशा में तुलसी गुप्ता के पुराना घर तक, उत्तर दिशा में राजू गुप्ता के घर तक और दक्षिण दिशा मे खेत तक सम्मिलित है!
सूरजपुर संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी से मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड प्रतापपुर के ग्राम कोरन्धा के वार्ड नं. 05 में एक व्यक्ति 30 जुलाई 2020 को कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिससे औरो में ये संक्रमण न फ़ैल सके इसके लिये ग्राम-कोरन्धा के वार्ड नं. 05 को पूर्ण रूप से कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं!
यह जोन कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के घर से पूर्व दिशा में कमल नाथ के मकान तक, पश्चिम दिशा में तुलसी गुप्ता के पुराना घर तक, उत्तर दिशा में राजू गुप्ता के घर तक और दक्षिण दिशा मे खेत तक सम्मिलित है!
क्षेत्र में कन्टेनमेंट जोन से सम्बंधित सारे नियमो का पालन हो सके इसके लिए पुनम रश्मि तिग्गा, नायाब तहसीलदार प्रतापपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं!
पूर्व में झारखंड से अपने ससुराल आये युवक की खबर लगने पर जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के पसीने तब छुटने लगे जब प्राथमिक जांच में युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, यह रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग तत्काल ही हरकत में नजर आईं स्वास्थ्य विभाग अपने दल बल के साथ मौके पर ही पहुंच कर बीएमओ सहित पूरा अमला संक्रमित युवक को 3 घंटे में ही कोविड 19 अस्पताल सूरजपुर भेज दिया गया था!!!