आज 230 नये कोरोना  संक्रमितों की पुष्टि... 309 हुए ठीक...

आज 230 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि... 309 हुए ठीक...


 
|ब्यूरों•रायपुर| से✍️शशी रंजन|
कोरोना संक्रमितों को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है,  इस  बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कुल 230 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है वही आज कुल 309 मरीजों को ठीक होने  के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है! 

जिनमे रायपुर से 132, कोंडागांव से 23, दुर्ग से 19, राजनांदगांव से 17, महासमुंद से 9, कोरबा से 6, बलरामपुर-बस्तर व बलौदाबाजार से 4, बिलासपुर से 3, जांजगीर से 2औरदंतेवाड़ा-सरगुजा-सूरजपुर-कांकेर-गरियाबंद से 1-1 मरीज शामिल है. वहीं 309 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए। बुलेटिन के अनुसार आज 2 मरीजों की मौत भी हुई है. बता दें कि अब राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 9086 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2803 है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article