चेकिंग के दौरान 36 लाख का अवैध गुटखा पकड़ाया…ड्राइवर से पूछताछ जारी...

चेकिंग के दौरान 36 लाख का अवैध गुटखा पकड़ाया…ड्राइवर से पूछताछ जारी...



|ब्यूरों•सूरजपुर|से✍️टीकम चंद्रवंशी|
सूरजपुर जिले के प्रेमनगर में कल प्रशासन और पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस की टीम चेकिंग के दौरान करीब 36 लाख का अवैध गुटखा जब्त किया है।

दरअसल प्रेमनगर के चेक पोस्ट में बिलासपुर से आ रही ट्रक को रोक तलाशी ली गई तो उसमें अवैध राजश्री गुटखा पाया गया। जांच में मुक्कमल दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर चेक पोस्ट में मौजूद टीम ने इसकी सूचना आला अफसरों को दी, जिस पर प्रेमनगर से तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। इसके पूर्व ट्रक चालक ट्रक लेकर रघुनाथपुर के एक गोदाम पहुंचकर उक्त 285 बोरा गुटखा को खाली कराया जाने लगा। जबकी मौके पर पहुंची टीम ने एक बार फिर दस्तावेज की मांग की तो चालक ने भैयाथान के दिनेश जनरल स्टोर का गुटखा होना बताया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article