आजाद सेवा संघ अम्बिकापुर के सदस्यों नें गलवन घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि...

आजाद सेवा संघ अम्बिकापुर के सदस्यों नें गलवन घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि...

|ब्यूरो•न्यूज़| आजाद सेवा संघ अंबिकापुर के द्वारा महामाया चौक पर गलवन घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान भारत माता की जय, वीर शहीदों का बलिदान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, वंदे मातरम के नारे से पूरा महामाय चौक गुंज उठा!!!
मौके पर नगर संयोजक रचित मिश्रा ने कहा कि लद्दाख एलएसी की गलवन घाटी पर चीन ने जिस तरह से सुनियोजित साजिशों के तहत भारतीय सैनिकों पर कायराना हमला किया उसका हमारे वीर सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है! भारतीय जवानों ने शहीद होते-होते 43 चीनी सैनिकों को मार डाला और भारतीय सैनिकों का मनोबल ऊंचा है चीन के हर सवाल का जवाब देने के लिए हमारी सेना बॉर्डर पर तैयार है! महामाय चौक शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रचित मिश्रा, सक्षम गुप्ता, आदिल खान, आमिर सोहेल, सत्यम सोनी, नीरज गुप्ता, गिप्पी चावला आदि उपस्थित रहे!!!

https://www.instagram.com/p/CBmnExkhsHL/?igshid=hdlfr82ohe34

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article