RKTC कोरबा के खिलाफ ट्रीप ट्रक मालिक संघ ने सौंपा ज्ञापन...

RKTC कोरबा के खिलाफ ट्रीप ट्रक मालिक संघ ने सौंपा ज्ञापन...



|ब्यूरो•सरगुजा|से✍️शशी रंजन सिंह|
सरगुजा के SECL भटगांव क्षेत्र के जगरनाथपुर भटगाव CHP एक बार फाल कोल ट्रांसपोर्ट सम्बंधित टेंडर प्रक्रिया हुई है जिसे RKTC कोरबा को यह निविदा प्राप्त हुई है!चुंकि यह निविदा का रेट आज के परिवेश में काफी अच्छा है,जिससे भटगांव क्षेत्र में रह रहे आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी लोग जो अपनी अपनी गाड़ी खरीद कर जीवनयापन कर रहे है एवं साथ में करीब 5 परिवारों का भी जीवनयापन में स्थायी तौर पर काम कर रहे है! क्योकि उनके गृह क्षेत्र में खदान एवं कोयले की पर्याप्त मात्रा से यहाँ के बेरोजगार एवं आत्मनिर्भर लोग खदान एवं कोयले समांधित कार्य से बेहतर मुकाम की तलाश में लगे हुए हैं, परन्तु RKTC कोरबा, के द्वारा आज परिवेश के हिसाब से अच्छा रेट प्राप्त हुआ है!



जिसमे सभी स्थापित लोगों को उचित दर से उनकी वाहनों का उपयोग कर अपने कार्यों को सफलता पूर्वक संचालित कर सकते हैं, जिसमें यहाँ के लोगों को पर्याप्त रोजगार मिल सकेगा पर RKTC कोरबा द्वारा विगत 2015 में भी भटगांव क्षेत्र में काम किया और स्थानीय लोगों का वाहन ना चला कर एवं उचित दर होने उपरान्त भी वाहनों का संचालन नहीं किया एवं यहाँ के स्थानीय निवासी का शोषण किया,  पर अब पुनः इस RKTC कम्पनी द्वारा निविदा प्राप्त कर कार्य चालू करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो रही है जिसमे यहाँ के स्थानीय लोगों एवं सरगुजा संभाग टीप  ट्रेलर मालिक संघ उसका पुर-जोर विरोध कर रही हैं की ट्रांसपोर्टिंग की दर उचित मिल सके, जब तक महान-3 जगरनाथपुर से भटगांव CHP में RKTC कोरबा का कार्य बाधित रहेगा एवं अनिश्चितकालीन हडताल सभी स्थानीय लोग एवं टीप ट्रेलर संघ द्वारा किया जाएगा!

टीप ट्रेलर संघ ने जिला प्रशासन से सादर अनुरोध किया हैं की बाहर की कम्पनी यहाँ आकर उनका पुनःशोषण ना कर सके इस मामले को गभीरता से लिया जाये!इस विरोध के दौरान अभिषेक श्रीवास्तव,लाभ राज सिंह, कमलेश दुबे,संजीव शेट्टी, अमन दीप सिंह, बिजेंद्र सिंह, निर्मल सिंह,शिरीष कुशवाहा,तुसेंद्र राजवाड़े,रवि पांडे,संदीप जायसवाल,केसव राजवाड़े,विदेशी यादव,ललित राजवाड़े,लाल जी गुप्ता,दिनेश लाल,दिलीप चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद थे!!!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article