BIG BREAKING : मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, आज ही मिले थे कोरोना संक्रमित

BIG BREAKING : मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, आज ही मिले थे कोरोना संक्रमित


|ब्यूरो•इंदौर |धीरज सिंह|
राहत इंदौरी मशहूर शायर राहत इंदौर अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. आज उन्होंने शाम 4 बजे के करीब अंतिम सांस ली है. राहत इंदौरी इंदौर स्थित अरबिंदो अस्पताल में भर्ती थे. उनका निधन हार्ट अटैक से होने की बात कही जा रही है. वे 70 वर्ष के थे और कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.
आज ही उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई थी. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी थी. उन्होंने लिखा था- कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. अरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.

राहत इंदौरी के निधन पर शोक जताते हुए प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा है कि- हे ईश्वर ! बेहद दुखद ! इतनी बेबाक़ ज़िंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी ख़ामोशी से विदा होगा,कभी नहीं सोचा था ! शायरी के मेरे सफ़र और काव्य-जीवन के ठहाकेदार क़िस्सों का एक बेहद ज़िंदादिल हमसफ़र हाथ छुड़ा कर चला गया

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article