|ब्यूरो•राजनांदगांव|विनोद कुमार| छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज गौतम चौरणिया के बेटे प्रियांश की सड़क हादसे में हूई मौत .. जानकारी के मुताबिक प्रियांस कार में पैट्रोल डलवाने के लिए घर से निकले थे उसी दौरान एक ट्रेलर ने प्रीयांस के कार को टक्कर मर दी हादसे के दौरान ही प्रियांस कि मौत हो गई ।