
पूर्व मुख्यमंत्री की आय से अधिक संपत्ति मामले में बढ़ी मुश्किलें...
Sunday, 9 August 2020
Edit
|ब्यूरो•रायपुर|
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ पीएमओ ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच शुरू कर दी है, बता दें कि कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने पीएमओ में शिकायत की थी! पीएमओ ने शिकायत पंजीबद्ध कर मामले की जांच का जिम्मा अपर सचिव अंबुज शर्मा को सौंपा है, शिकायत में आरोप लगाया गया था कि डॉ. रमन ने चुनावी शपथ पत्र में आय की गलत जानकारी दी है, शपथ पत्र में संपत्ति के वृद्धि का कोई स्त्रोत नहीं बताया गया है!
विनोद तिवारी के मुताबिक चुनाव शपथ पत्र के अनुसार, 1998 का चुनाव हारने के बाद रमन सिंह कर्ज में डूब चुके थे। वर्ष 2003 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने और 2018 तक मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए करोड़ों रुपये की कमाई की! शिकायत में रमन के खिलाफ कोल ब्लाक आवंटन में गड़बड़ी सहित अन्य गड़बड़ियों की जानकारी दी गई है, इससे पहले रमन की शिकायत राज्यपाल, मुख्यमंत्री और आर्थिक अपराध शाखा से भी की गई थी!!!