
कोयले से लदी ट्रक नदी में गिरी... ड्राइवर को लेकर मिली...
Thursday, 13 August 2020
Edit
|ब्यूरो•अंबिकापुर|से✍️धीरज सिंह|
प्रतापपुर-अम्बिकापुर मार्ग पर महान नदी में कल रात को कोयले से लदी ट्राला घाट नहीं चढ़ पाने के कारण बैक हो गई, जिससे ट्राला का केबिन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया, हालांकि इस घटना में ड्राइवर बाल-बाल बच गया, लेकिन ट्राला का एक हिस्सा के तिरछा हो जाने से यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। चौकी प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि इसके लिए आज क्रेन की व्यवस्था कराई गई है, लेकिन यह मार्ग आज कई घंटे बन्द रह सकता है।
महान-2 खदान से कोयला लोड करके रोजाना कई ट्राला खदान से भटगांव की ओर परिवहन करती है। कल रात 10 बजे इनमें से ही एक ट्राला महान नदी के रपटे के दूसरी ओर घाट पर नही चढ़ पाया और बैक हो गया, जिससे इसके केबिन का हिस्सा नदी में चला गया, जबकि ट्राला रपटे के ऊपर रह गया। इसकी सूचना मिलते ही खडगवां पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और खडगवां चौकी प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि घटनास्थल पहुंचकर चालक को तो सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन ट्राला के मार्ग में तिरछा खड़े होने से यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिसके आज क्रैन की व्यवस्था की गई है। क्रैन के आने के बाद ही ट्राला को मार्ग से हटाया जा सकेगा, इस दौरान यह मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध रहेगा।
नदी मे पुल का निर्माण विगत कई वर्षो से किया जा रहा है जो की कछुए की चाल मे है और रपटा मे आय दिन दुर्धटनाएं होती रहती है।हर साल बरसात मे 2,3 ट्रक ट्रेलर पानी मे बह ही जाती है।पर प्रसासन पुलिया निर्माण की गती बढ़वा पाने मे पुरी तरह से विफल है।किसी घटना एवं बरसात मे रपटा के उपर से पानी जाने के कारण लोगो को दुगूनी दुरी तय करके मुख्यालय पहुंचना पड़ता है!!!