कोरिया में पहली बार दुर्लभ भालू नजर आया ..

कोरिया में पहली बार दुर्लभ भालू नजर आया ..


जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के कोरिया वनमंडल अंतर्गत चिरमिरी रेंज में स्थित डोमनहिल में सोमवार की रात इलियास अहमद सिद्दीकी की बाड़ी में सफेद भालू आ धमका, मौका देख श्री सिद्दीकी ने सफेद भालू की हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, भालू कटहल की सुगंध पा कर इस ओर आगया ओर जब वह कटहल के पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा तक था तभी उनके भाई ने जोर की आवाज लगा दी, जिससे वो गिर पड़ा, ओर जंगल की ओर भाग गया कटहल का सुगंध पर कर बार बार भल गाॅव की ओर आने लगा जिससे लोग दैशत में हैं।

इधर, इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद चिरमिरी रेंजर एसडी सिंह मौके पर पहुंचे और रहवासियों को समझाईश दी, वहीं उन्होंने विभाग के अमले को भालू पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद रात में सफेद भालू की आवाजाही के साथ उसकी हरकत को विभाग बारीकी से अध्ययन करने की कोशिश में जुटा है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article