अंबिकापुर और लखनपुर में कल लगेगी दुकाने, त्यौहार के मद्दे नजर लिया गया फैसला....

अंबिकापुर और लखनपुर में कल लगेगी दुकाने, त्यौहार के मद्दे नजर लिया गया फैसला....



|ब्यूरो•अंबिकापुर|से✍️धीरज सिंह|
सरगुजा कलेक्टर एस के झा ने आज एक आदेश जारी करते हुए राखी के त्यौहार को ध्यान में  रखते हुए बताया की, 
"इस कार्यालय द्वारा पूर्व में प्रसारित कार्यालयीन आदेश क्रमांक 2791/एस डब्ल्यू/2020 दिनांक 20.07.2020 (अम्बिकापुर नगर पालिक निगम क्षेत्र) एवं आदेश क्रमांक 65/एस डब्ल्यू/2020, दिनांक 26.07.2020 (लखनपुर नगर पंचायत क्षेत्र) में आंशिक संशोधन करते हुए रक्षाबंधन के त्यौहार को दृष्टिगत् रखकर दिनांक 03 अगस्त 2020 को मात्र 01 दिवस के लिए प्रातः 06:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक राखी एवं मिठाई की दुकानों को खोलने एवं विक्रय करने हेतु, फेस मास्क के उपयोग तथा सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने के संबंध में समय-समय पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने की शर्त पर अनुमति प्रदान की जाती है। यह आदेश नगर पालिक निगम क्षेत्र अम्बिकापुर एवं नगर पंचायत क्षेत्र कानपुर के लिए लागू होगा। पूर्व में प्रसारित कार्यालयीन आदेशों की शेष कंडिकाएं यथावत् लागू रहेंगे।यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा!"
यह आदेश विशेष रूप से अंबिकापुर एवं लखनपुर के लिये लाभकारी सिद्ध होगा!!!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article