सरगुजा का गाँव आज भी जूझ रहा बुनियाद जरूरतों के लिये, अँधेरे में जीने और नदी का पानी पिने के लिये मजबूर....
Sunday, 2 August 2020
Edit
|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
लखनपुर से लेकर लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गणेशपुर के जनकपुर (चिटकी पारा) के लोग आज भी बिजली पानी जैसे समस्याओं से जूझ रहे हैं और पंचायत में मूलभूत की राशि आने के बावजूद सचिव सरपंच मोन लखनपुर से लगे लगभग 10 किलोमीटर दूर आश्रित ग्राम पंचायत गणेशपुर के चिटकी पारा मैं आज भी लोग पानी की समस्या हेतु जूझ रहे हैं और शासन की योजना द्वारा हर जगह नल जल योजना चल रही है लेकिन यहां के लोग नदी का पानी पीने हेतु बाध्य हैं पानी पीने योग्य नहीं है पंचायत में सचिव सरपंच को वहां के मोहल्ले वासियों द्वारा कई बार से शिकायत किया गया लेकिन सचिव सरपंच एक भी बार ध्यान नहीं दिए और मोहल्ले वासी पानी की समस्या को लेकर काफी परेशान हो गए जब उनको किसी भी प्रकार की पंचायती स्तर पर कोई सहायता नहीं की गई तो नदी के पानी पीने हेतु मजबूर हो गए और आज सभी नदी का पानी पी रहे हैं जिससे कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं उनका जीवन खतरामय में बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ शासन की योजनाएं चलाई जा रही है, हर गांव मैं बिजली लेकिन यहां आज तक बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई और लोग खुद से पैसा लगाकर तार साकेट खरीद कर बास का खंभा बनाकर अपने घर तक बिजली पहुंचाएं है जिसमें आए दिनों खतरा बना रहता है तार टूट कर नीचे झूल रही है हमेशा खतरा मंडरा रहा है, और बिजली की समस्या को लेकर कई बार विद्युत विभाग में मोहल्ले वासी मांग कर चुके हैं लेकिन विद्युत विभाग किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहा है ना ही आज तक सुविधा उपलब्ध कराई है ऊपर से हर महीना बिजली का बिल भी पटवाया जा रहा है जिसे मोहल्ले वासी काफी असंतुष्ट है!!!