
सरगुजा के इस ग्राम में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस... लोगों कों बाटे गए पौधे...
Sunday, 9 August 2020
Edit
|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
लखनपुर विकासखंड के ग्राम जमदरा में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया देश में फैले वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के आयोजन में लोगों तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का उपयोग किया गया!
साथ ही लखनपुर विकासखंड क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज द्वारा ग्राम जमदरा हाई स्कूल परिसर तथा मिशन स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया तथा कार्यक्रम में आए लोगों को पौधे का वितरण कर प्रत्येक घर में पौधा लगाए जाने के लिए अपील भी की गई साथ में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय के बारे में भी कार्यक्रम में आए लोगों को बताया गया इस दौरान भानु प्रताप सिंह मरकाम सर्वा आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सोमार साय बरवा, धनंजय मरकाम, पूर्व कराई सरपंच नेवल साय , प्रदीप इक्का घूरन पंडो जलेश्वर तिर्की रीता टप्पू सुशीला पैकरा अंजलि मीना सहित सर्वा आदि समाज के समस्त लोग उपस्थित रहे!!!
आदिवासी युवा छात्र संघ छत्तीसगढ़ सरगुजा की नयी कार्यकारिणी गठित... जानिए कौन कौन हैं नई कार्यकारिणी में... https://t.co/uI3mxjYala— Chhattisgarh News Bureau - CNB Live (@LiveCnb) August 7, 2020