
विकासखंड लखनपुर क्षेत्रन्तर्गत हो रही चोरियों... सीएआईटी ने शौपा पुलिस को ज्ञापन...
Sunday, 9 August 2020
Edit
|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
विकासखंड लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आए दिन दुकानों में सेंधमारी एवम चोरी की घटना बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए सीएआईटी के नियुक्त पदाधिकारी सरगुजा जिला के मंत्री सौरभ अग्रवाल के द्वारा थाना में आवेदन देकर पुलिस गश्त एवम पेट्रोलिंग को बढ़ाने के लिए ग्यापन सौपा गया!
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों से लगातार अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दी जा रही है जिससे लखनपुर के छोटे बड़े व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर काफी दहशत व्याप्त है वही सरगुजा जिले के नवनियुक्त सीएआईटी के युवा पदाधिकारी सरगुजा जिले के मंत्री सौरभ अग्रवाल उर्फ सैंकी के द्वारा अतिरिक्त थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमेंहो रहे लगातार चोरी को रोकने के लिए एवं पुलिस की नियमित गश्तीएवं पेट्रोलिंग का आग्रह किया गया है ,जिससे दुकानों एवं अन्य सामग्रियों की चोरी पर अंकुश लग सके जिस तरह से लगातार चोरी हो रही है उससे व्यापारियों में पुलिस के प्रति एक प्रश्न चिन्ह खड़ा किया जा रहा है बीते दिनों भी एक मॉल में अज्ञात महिला के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की बात आ रही है जो कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी दिखाया जा रहा है उक्त समस्त व्यापारियों के हितों को देखते हुए सरगुजा जिले के सीएआईटी के मंत्री सौरभ अग्रवाल उर्फ सैंकी के द्वारा पुलिस प्रशासन से आग्रह किया गया है कि आने वाले समय में व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराया जाए और चोरी पर अंकुश लगाया जा सके और अज्ञात चोरों के ऊपर कार्यवाही किया जाए!!!सरगुजा के चोरों की बढ़ती हिम्मत... अब दिन में घर से पार किये... https://t.co/e1GzXrByqj— Chhattisgarh News Bureau - CNB Live (@LiveCnb) August 8, 2020