जानलेवा बना सूरजपुर के गलफुली नदी का पूल...

जानलेवा बना सूरजपुर के गलफुली नदी का पूल...


|ब्यूरो•सूरजपुर|से✍️शशी रंजन सिंह|
सूरजपुर विकासखण्ड के प्रतापपुर के ग्राम पंचायत बोझा महान 2 मार्ग पर गलफुली नदी कर उपर बना पूल इन दिनों जानलेवा बना हुआ है, समग्र ब्राम्हण युवा परिषद सूरजपुर के जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने बताया कि जानकारी के मुताबिक 150 से 200 गाड़िया प्रतिदिन कोयला लोडिंग कर गुजरती हैं, जिसके कारण पूल के ऊपर बड़े बड़े गढ्ढे निर्मित हो गए हैं यह पूल भी टूटने की कगार पर हैं! 

यह पुल इन दिनों बारिश के मौषम में राहगीरों के लिए जानलेवा बना हुआ है, जिसकी परवाह न तो शासन को है और न ही क्षेत्रिय विधायक एंव मंत्री को! लोक निर्माण अधिकारी भी इसकी सुंध नही ले पा रही है!

जबकि विभागीय अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस मार्ग से ही निरन्तर आवागमन  कर रहे हैं, समग्र ब्राम्हण युवा परिषद् सूरजपुर के जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने खबर के माध्यम से इस समस्या को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर इस ओर ध्यान केंद्रित करने की मांग की है!!!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article