
गांजा की तस्करी कर रहे दो युवक लगे पुलिस के हाथ... जाँच में जुटा प्रशासन...
Saturday, 8 August 2020
Edit
|ब्यूरो•अम्बिकापुर|
ग्राम हरिगवा से रामानुजनगर क्षेत्र में गांजे की तस्करी करने आ रहे दो बाइक सवार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, सरगुजा पुलिस ने युवकों के पास से 1 किलो 600 ग्राम गांजा सहित बाइक को जब्त किया है! कल रघुनाथनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम हरिगवा से दो बाईक सवार भारी मात्रा में गांजा लें कर शहर की ओर आ रहे हैं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ग्राम पंडरी के समीप जाँच शुरू की! इसी बिच बाइक क्रमांक सीजी 15 सीएफ 7570 सवार शाहीद खान आत्मज अजीज खान (24 वर्ष) व अनूप कुमार आत्मज देव प्रसाद कुशवाहा (22 वर्ष) की जाँच करने पर इनके पास से कुल 1 किलो 600 ग्राम गांजा मिला। जिसके पास पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है, पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध 20बी एनडीपीएस के तहत अपराध दर्ज किया! कार्यवाही में जेपी लकड़ा, एसआई उमेश कश्यप, प्रधान आरक्षक अतेन्द्र सिंह,आरक्षक संजय जायसवाल, गौतम मरकाम, अजय टोप्पो आदि उपस्थित थे!!!