लखनपुर के कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियाँ हुई पूरी...
Monday, 10 August 2020
Edit
|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
सदियों पुरानी चली आ रही परंपरा अनुसार नगर लखनपुर के प्राचीन राम मंदिर,( ठाकुरबाड़ी ) मैं आज मंगलवार को भगवान श्री कृष्ण की जन्म उत्सव उत्साह के साथ मनाई जाएगी श्री कृष्णजन्माष्टमी मनाए जाने के दृष्टिगत राममंदिर में साफ सफाई रंग रोगन बिजली वेवस्था सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कोविड 19 कोरॉना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर शासन प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नियमो के प्रतिपालन को ध्यान में रखते हुए कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाना सुनिश्चित किया गया है मंदिर परिसर में जन्मोत्सव के दौरान राज परिवार प्रमुख लाल अजीत प्रताप सिंह देव कुंवर अमीत सिंह देव मंदिर के पंडित पुजारी भक्त जन भगवान श्री कृष्ण के दर्शन पूजन के लिए परंपरानुसार उपस्थित रहेंगे!
जन्माष्टमी मनाए जाने को लेकर एक रोज पहले सोमवार को नगर में मुनादी करा नगरवासियों को अवगत करा दी गई है। इसके आलावा ग्रामीण अंचलों में भी डोल रख़ कर भगवान श्री कृष्ण की जन्म उत्सव मना जाने तैयारी लोगों द्वारा कर ली गई है मंगलवार तथा बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार उत्साह के साथ मनाई जाएगी!!!