लॉक डाउन नियमो का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में अदा की ईद उल अजहा की नमाज...
Saturday, 1 August 2020
Edit
|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
कुर्बानी के पर्व ईद उल अजहा पर इस बार लाख डाउन कोरोना का असर साफ दिख रहा है।हमेशा की तरह इस बार त्यौहार की रौनक देखने को नहीं मिली लखनपुर में अंजुमन घोसिया कमेटी की अपील पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में ही नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी साथ ही मोबाइल मैसेज से एक दूसरे ईद उल अजहा पर्व की बधाई दी गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने लखनपुर नगर पंचायत में 1 सप्ताह का संपूर्ण लाक डाउन 28 जुलाई की रात्रि 12:00 बजे से 4 अगस्त की रात्रि 12:00 बजे तक नगर पंचायत क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील किया गया है। साथ ही त्योहारों के मद्देनजर सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर नियमों में संशोधित कर 31 जुलाई व 1 अगस्त को किराना दुकान सुबह 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी आज 1 अगस्त को लखनपुर मुस्लिम समुदाय के द्वारा शासन प्रशासन के बनाए गए लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए घरों में है ईदुल अजहा की नमाज अदा कर लो चैन की दुआएं मांगी गई साथ ही लखनपुर के जामा मस्जिद में इमाम मोइन रजा के अलावा चार पांच लोगों ने ही नमाज अदा किए हैं लखनपुर अंजुमन घोसिया कमेटी के अपील पर लखनपुर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में ही रहकर इबादत की। इस बार लोग गले ना मिलकर सिर्फ और सिर्फ बधाई देकर ही काम चला रहे हैं साथ ही लखनपुर मुस्लिम समुदाय के द्वारा लॉकडाउन नियमों का भी पालन किया गया।