लॉकडाउन के 9वे दिन तक साढ़े चार लाख और 10 वे दिन 187 प्रकरणों में 24 हजार 650 रुपये की चलानी कार्यवाही की गई...
Saturday, 1 August 2020
Edit
|ब्यूरो•अंबिकापुर|से✍️शशी रंजन सिंह|
इन दिनो शहर में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है पर फिर भी लोग कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे है, कल लॉकडाउन के दसवे दिन भी यात्रतत्र घूमने वालो पर कार्यवाही जारी रही!
जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनमोल टोप्पो ने बताया है कि लॉकडाउन के 10 वे दिन 187 प्रकरणों में 24 हजार 650 रुपये की चलानी कार्यवाही की गई।
• दल क्रमांक 1 द्वारा 28 प्रकरणों में 3 हजार 200 रुपए,
दल क्रमांक 2 द्वारा 24 प्रकरणो में 2 हजार 350 रुपए,
दल क्रमांक 3 द्वारा 47 प्रकरणों में 6 हजार 800 रुपए,
दल क्रमांक 4 द्वारा 12 प्रकरणों में एक हजार 600 रुपये
• दल क्रमांक 5 द्वारा 3 प्रकरणो में 300 रुपये
• दल क्रमांक 6 द्वारा 35 प्रकरणों में 4 हजार 100 रुपये
• दल क्रमांक 7 द्वारा 6 प्रकरणों में 1 हजार 500 रुपये
• दल क्रमांक 8 द्वारा 3 प्रकरणों मे 1 हजार 200 रुपये
• दल क्रमांक 9 द्वारा 19 प्रकरणों में 2 हजार 400 रुपये
• दल क्रमांक 10 द्वारा 10 प्रकरणो में 1 हजार 200 रुपये
पिछले दिन अंबिकापुर नोडल अधिकारी अनमोल टोप्पो ने बताया कि लॉकडाउन के 9 वें दिन तक 23 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक 1 हजार 914 प्रकरण में 4 लाख 31 हजार 390 रुपये की चालान काटी गयी थी!!!