
40- वर्षिय भोजपूरी एक्टर्स अनूपमा पाठक ने मुम्बई स्थित आवास पर क्यो किया आत्महत्या..
Friday, 7 August 2020
Edit
|ब्युरो•मुंबई|विनोद कुमार|
अनुपमा पाठक ने मुम्बई दहिसर स्थित अपने आवास में 2 अगस्त को आत्महत्या कर ली इसकी जानकारी लोगों को 4 दिन बाद लगी अनुपमा पाठक ने 1 अगस्त को 10 मिनट का एक लंबा वीडियो अपने फेसबुक में डाल कर कहां थी कि वह आर्थिक तंगी से गुजर रही है मरने के बाद लोग मरने वाले के बारे में बहुत कुछ बात करते हैं कि अगर कुछ बताए होते तो मदद जरूर करते हैं ए सिर्फ कहने की बात है कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता।