
सैनेटरी पैड बाटने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता का अनोखा अंदाज और कहा कृषि कार्य के दौर चल रहा है समय का न हो नुकसान...
Monday, 27 July 2020
Edit
|ब्यूरो•न्यूज़| विश्व व्यापी कोरोना महामारी के दौर में कृषि कार्यो में व्यस्त महिलाओं की व्यस्तता को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार प्रजापति ने एक नई पहल की शुरुआत किया। वे खेतों में रोपाई कर रही महिलाओं को निःशुल्क सैनेटरी पैड, के साथ मास्क,और साबुन का वितरण करना शुरू किया इसके लिए स्वयं खेतो में उतर कर उनको सामग्री प्रदान कर रहे हैं और 10 मिनट का समय माँगकर सैनेटरीपैड के बारे में भी महिलाओं और बालिकाओ को भी जागरूक करते हैं!
इसी मुहीम के तहत विकास खण्ड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी की महिलाओं व बालिकाओ नवजनज्योति समाज सेवी संस्था द्वारा सैनेटरी पैड का वितरण किया।
साथ ही विश्व महामारी कोरोना वायरस के बारे में भी जागरूक करते हुए कहा कि हम को इस विश्व महामारी से डरना नही लड़ना है इस दौरान सहयोगी के तौर में ग्रामीण युवा आशीष पैकरा उपस्थित थे।