कैट के जिलाध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने प्रशासन से मांग की...

कैट के जिलाध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने प्रशासन से मांग की...


|अंबिकापुर|धीरज सिंह| जिस तरह कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लाकडाउन किया गया हैं उसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं, इसे देखते हुए अगामी 6 अगस्त तक शासन ने लाकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसमें व्यापारिक गतिविधि संचालन हेतु शहर के व्यापारीयों नें कुछ मांग कि है!

व्यपारियों नें प्रशासन से अनुरोध किया है कि 1 अगस्त को बकरीद एवं 3 अगस्त को रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार है, जिसके लिए व्यापारीयों ने त्यौहार के लिए आवश्यक सामान का भंडारण कर लिया हैं, व्यपारियों नें प्रशासन को जिसके संदर्भ में कुछ सुझाव दिए हैं, उन सुझावों पर विचार करके व्यापारियों नें संचालन में छुट देनें की मांग कि है!

क्या हैं सुझाव:

1.) राखी का स्टाक छोटे व्यवसायियों के पास है और यह व्यवसायी पुरे वर्ष की रोजी रोटी इस तरह के त्यौहारों में दुकान लगा कर अपना व्यवसाय करते हैं, यदि अभी इन व्यवसायीयों को दुकान संचालन की अनुमति नहीं मिली तो भारी आर्थिक संकट के साथ साथ रोजी रोटी कि समस्या उत्पन्न हो जायेगी।

2.) शहर से आस पास के क्षेत्रों में सामानों की आपूर्ति अम्बिकापुर शहर से कि जाती है, यदि दुकाने बंद रही तो कालाबाजारी बढ़ जायेगी और लोगों को रोजमर्रा की वस्तुएँ नहीं मिल पायेंगी। 

3.) त्योहारों के सीजन को देखते हुए मिठाई के बिक्रेता भी अपनी आवश्यकता के सामानों को खरीद चुके थे यदि होटल संचालन की अनुमति नहीं मिली तो इनके खाद्य सामग्री खराब हो जायेंगे और रक्षाबंधन में मिठाई की आवश्यकता सभी उपभोक्ताओं को होती है इसे भी संज्ञान में लेना उचित होगा।

4.) रक्षाबंधन में सभी भाई अपने बहनों के घर या बहनें अपने भाईयों के घर रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाने जाते हैं जिसमे नये कपड़े पहनने की परंपरा रही है एवं उपहार स्वरूप कपड़े दिए जाते हैं इसलिये कपड़ों के दुकानों का संचालन भी आवश्यक है।

5.) ट्रांसपोर्ट में सायं 7 बजे से सुबह 10 बजे तक माल लोड एवं अनलोड करने दिया जाना आवश्यक होगा इससे बाजार में सामानों की आपूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी। 


इस मामले में "कान्फीडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स" के जिलाध्यक्ष रविन्द्र तिवारी नें प्रशासन से मांग की है,

1.) दुकानों को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खोलने की अनुमति मिले!

2.) 31अगस्त से 3 अगस्त को सायं 6 बजे तक सभी दुकानों के संचालन की अनुमति मिले!

3.) रक्षाबंधन के दिन आम जनमानस को कहीं भी आने जाने की अनुमति मिले!

4-.)मिठाई की दुकानें 31 से 3 अगस्त तक सायं 6 बजे तक खोलने की अनुमति मिले!

कैट जिलाध्यक्ष रविन्द्र तिवारी नें कहा कि "प्रशासन के निर्देशानुसार हम सभी व्यवसायी सहयोग प्रदान करते हुए निर्देशों का पालन करेंगे !"

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article