कोरिया जिले मे अधिकारी हुए सख्त

कोरिया जिले मे अधिकारी हुए सख्त

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन हुआ सतर्क...

https://www.cnblive.com/2020/03/Koriya-corona-alert.html
File Photo:- Koriya

छत्तीसगढ़ मे कोरोना के 6 मरीज मिलने के साथ ही प्रशासन ने सतर्कता और सख्ती और बढ़ा दी है, छत्तीसगढ़ मे सारे जिले अलर्ट पर है । आज से डिजास्टर एक्ट पूरे देश मे लागू हो गया है, जिले मे सारे अधिकारी पुलिस प्रशासन, मेडिकल प्रशासन एवं सफाई कर्मी पूरे जोरों से कार्य मे लगे हुए हैं ।

सारे अधिकारी कर रहे दौरा :-

कोरोना को लेकर जिले भर के अधिकारी अब लोगो को घर मे रहकर काम करने की अपील करने सड़क पर उतर गए है, भरतपुर एसडीएम, तहसीलदार के साथ पुलिस ने जनकपुर में सड़क पर उतर कर लोगो को समझाइश दी, ऐसा ही हाल मनेन्द्रगढ़ और सोनहत में भी देखने को मिला।


कोरिया जिले मे मेडिकल विभाग ने अलर्ट पर :-

कोरिया जिले में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता दिखते हुए अब तक जो 27 लोग विदेश से आये थे और जो 110 लोग देश के विभिन्न राज्यों से आये हैं, सभी को क्वाटरीन करके रखा गया है जैसे ही विभाग को सूचना मिल रही है विभाग के अधिकारी तुरंत पहुंच रहे है और कोरोना के लक्षण की जानकारी लेकर उन्हें क्वाटरीन रहने को कहा जा रहा है।

संभाग के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गयी है, परंतु कोई भी उसे मानने को तैयार नही है सड़को पर काफी लोग नजर आ रहे है, जिसके कारण आमजन भी बेहद परेशान हैं, इधर प्रशासन लोगो से घर मे रहने की अपील कर रहा है इसके बाद भी ज्यादातर लोग प्रशासन की अपील को नज़र अंदाज़ कर रहे है, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह स्वयं जिले भर का दौरा कर रहे है। 
वे जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में घड़ी चौक पहुंचे और आने जाने वालों का सख्ती के निर्देश दिए। खुद उन्होंने कई लोगो को समझाया भी, उन्होंने ड्यूटी में तैनात जवानों को कहा कि वे जरूरी काम से आने जाने वालों को पूछ कर जाने दे, वही जो बेवजह घूम रहे है उनका चालान काटे। इस दौरान कई वाहनो को उन्होंने रुकवाया और तलाशी भी लेने के निर्देश दिए, साथ ही कई वाहनो का चालान भी काटा गया।

जिले मे 45 लोगों के ऊपर हुई कार्यवाही :-

कोरिया जिले बीते मंगलवार को सुबह से ही बेवजह घूमने वाले 45 लोगो के ऊपर पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखते हुए चालान काट के कार्यवाही की, इसके बाद भी लोगो की घरो से बाहर घूमने की आदत में कोई भी कमी नही दिखी हैं, पुरुष तो पुरुष कोरिया की महिलाएं भी धारा 144 में बाहर निकल कर आना जाना कर रही है, जिस पर पुलिस के जवानों ने उन्हें कम से कम मास्क लगाकर कही निकलने और बेवजह न निकलने के लिए आग्रह किया था

पुलिस के पेट्रोलिंग दस्ते मे महिला एवं पुरुष पोलिस कर्मियों के साथ ही साथ अब मेडिकल विभाग के कर्मचारी भी दौरे पर साथ देखे जा सकते है , पुलिस द्वारा लोगों को पम्पलेट दे कर उनको अपनी गलती का एहसास कराया जा रहा है परंतु इसके बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं है ।

पुलिस विभाग अलर्ट पर :-

सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में धारा 144 का पालन नही करने वालो पर पुलिस ने अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। कोरिया के पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह मोर्चा संभालते देखे गए है, वही जिले के स्वास्थ्य विभाग ने भी गंभीरता दिखते हुए अब तक दूसरे देशों से और बाहर से आने वाले कुल 137 लोगो को क्वाटरीन करके अपनी निगरानी में रखा हुआ है, राहत की बात यह है की जिले या संभाग मे अब तक एक भी कोरोना का पोसिटिव केस नही आया है।

जानिए क्या कहा कोरिया के मेडिकल विभाग ने :-

जिले मे सीएमएचओ डॉ.रामेश्वर शर्मा ने बताया की हर संदिग्ध पर विभाग नज़र बनाये हुए है, हमारी पूरी टीम काम के लगी हुई है। वहीं जिले मे 27 विदेशी और 110 दूसरे शहर से आये लोगो को क्वाटरीन करके रखा गया है, उन पर आगे 14 दिन विभाग ने कड़ी नज़र बनाये हुए है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article