विधायक गुलाब कमरो ने की अपील,
Monday, 23 March 2020
Edit
गुलाब कमरो ने की जनता से अपील कोरोना के संक्रमण से बचने नागरिक घरों में ही रहें,
फाईल फोटो :- गुलाब कमरो (विधायक) |
विधायक महोदय नें सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्ट करते हुए कहा कि आनें वाले 31 तारीख तक कोरिया कि जनता अपनें घर पर ही रहें।
विधायक गुलाब कमरो ने Covid-19 के संक्रमण से बचाव के लिए कोरिया जिले के नागरिकों से घरों में रहने की अपील की है।
उन्होने सेवा कार्य में लगे पुलिस प्रशासन, मेडिकल एवं सफाई प्रशासन के कर्मचारियों को धन्यवाद कहा और आभार व्यक्त किया साथ ही आगे भी इस लडाई में डटे रहनें को कहा।।।
अपनें गाँव गली से संबंधित न्यूज पोस्ट करानें हेतु हमसे संपर्क करें,,,
हम पर्सनल एडवर्टाइजमेंट भी करते हैं, अपने कार्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचानें के लिए आज ही हमसे संपर्क करें!!!
अविनाश कुमार
संपादक
छत्तीसगढ़ न्यूज ब्यूरो
संपर्क सूत्र :- (+91)-7999-812-811.
ईमेल एड्रेस:- Avinashyadav75002@gmail.Com