समग्र ब्राम्हण युवा परिषद सूरजपुर ने... सोशलडिस्टेंसिंग का पालन करते हुए...

समग्र ब्राम्हण युवा परिषद सूरजपुर ने... सोशलडिस्टेंसिंग का पालन करते हुए...



|ब्यूरो•सरगुजा|से✍️शशी रंजन सिंह|
अयोध्या की पावन भूमि श्री राम जन्मभूमि पूजन आज भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के शुभ कर कमलों से संम्पन्न हुआ ,जिसमे आज समग्र ब्राम्हण युवा परिषद सूरजपुर ने जगह जगह पर झंडा ,आरती ,दीपक एंव मंदिरों में पूजा अर्चना किया गया! जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने बताया कि हमारा सौभाग्य हैं, जिस पीढ़ी को यह भव्य राम जन्मभूमि को देखते हुए बड़ा हर्ष का माहौल पूरे भारत मे हो रहा है ,हमारे पूर्वजों ने जो सपना 500 सालो से देखते रहे ओ जाकर आज पूरा हुआ है ,श्री मिश्रा ने बताया कि आज के दिन घरों में दीपक एंव भजन करे हमारे लिए अपितु पूरे ब्रम्हण्ड के लिए ये स्वभाग्य की बात हैं!
ऐसे करने पर जो सपना हमारे पूर्वजों ने देखी थी उनके आत्मा को शांति प्रदान होगा,और भारत सरकार द्वारा बनाये गए नॉवेल कोरोना वायरस को देखते हुए सोसल डिस्टनसिंग का पालन भी किया गया ,एंव श्री राम मंदिर बनने की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एंव बधाई ,कार्यक्रम में उपस्थित ,जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा ,नगर अध्यक्ष अमन तिवारी उपाध्यक्ष ,पंकज तिवारी ,विरोचन तिवारी ,रोहित मिश्र ,अरुण मिश्र ,रमेश तिवारी ,मुकेश तिवारी, परवीन तिवारी ,विक्की तिवारी, ओमप्रकाश दुबे, प्रवीण मिश्र,लालसाय, रुदन ,आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें!!!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article