अंबिकापुर के विकास खंंड लखनपुर में मुहल्ला क्लास का हुआ शुभारंभ...

अंबिकापुर के विकास खंंड लखनपुर में मुहल्ला क्लास का हुआ शुभारंभ...



|ब्यूरो•लखनपुर|सत्यम साहू|
राज्य स्तरीय आनलाइन क्लास के पश्चात अब विकास खंंड लखनपुर के सभी संकुलों मे आफलाइन क्लास के अंतर्गत मुहल्ला क्लास एवं लाउडस्पीकर क्लास का शुरुआत हो चुका है।इससे क्षेत्र के बच्चों के शिक्षा के प्रति रूझान बना हुआ है  लाकडाउन के स्थिति मे बच्चे बहुत दिनों से स्कूल नही आ पा रहे है इसकी क्षतिपूर्ति के लिए आफलाइन क्लास के माध्यम से विभिन्न तरीकों के द्वारा बच्चों को शिक्षित करने का योजना बहुत ही कारगर एवं लाभदायक है इस कार्यक्रम का शुरुआत आदरणीय सूरज प्रताप सिंह (बी.ई.ओ. लखनपुर) एवं  श्री रविकांत यादव(ए.बी.ई.ओ.) जी के नेतृत्व एवं श्री मति उषा किरण बखला (बी.आर.सी.),श्रीअरविंद गुप्ता (मंडल संयोजक) जी के सहयोग और सभी सी.ए.सी.लखनपुर के विशेष योगदान रहा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article