सरगुजा की इस खुली खादान में जल्द होगा कोयले का उत्पादन... लम्बे समय से मामला था लंबित...

सरगुजा की इस खुली खादान में जल्द होगा कोयले का उत्पादन... लम्बे समय से मामला था लंबित...



|ब्यूरो•बिश्रामपुर|
सरगुजा के आमगांव में बंद पड़ी खुली खादान अब जल्द ही शुरू हो सकती हैं,  आमगांव  खुली खादान में फिर से कोयले के उत्त्पादन की अनुमति मिल गई है,  आज खदान लगभग दो वर्षों से बन्द पड़ी हुई थी सरगुजा एसईसीएल क्षेत्र के आमगांव खुली खदान से कोयला उत्पादन का कार्य अब शीघ्र शुरू होने के आसार नजर आ रहे हैं! कल केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने लगभग चार-पांच वर्षों से लंबित पड़े फाईल को शर्तों के साथ मंजूरी देते हुए खदान प्रबंधन को खदान के समीप करीब 93 हेक्टेयर वन भूमि से कोल उत्पादन के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है! 
विदित हो कि उक्त वन भूमि से कोयला उत्खनन हेतु एसईसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधन ने फाइल लगभग तीन-चार वर्ष पहले तैयार कर केंद्र के वन पर्यावण मंत्रालय को भेजा था जो अब तक लंबित था, आज उक्त वन भूमि से शर्तों के साथ कोयला उत्पादन के लिए मंजूरी प्रदान कर देने के बाद खदान के जल्द शुरू होने की संभावना है,  इसके अतिरिक्त प्रबंधन कोट पटना गांव की भूमि अधिग्रहण के लिए भी लंबे समय से प्रयासरत थी, जिसमें काफी हद तक प्रबंधन को सफलता प्राप्त हो चुकी है, पिछले दिनों कलेक्टर कार्यालय में इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक भी हो चुकी है, ऐसे में यह साफ हैं की विगत दो वर्षो से बंद पड़े आमगांव कोयले खादान में अब एक बार पुनः कोयला उत्त्पादन हो सकता हैं!!!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article