जेल में कैदी मोबाइल में वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने बहनों से कर पाएंगे बात..
Sunday, 2 August 2020
Edit
|ब्यूरो•कोरिया|विनोद कुमार|
कोरिया जिला के बैकुंठपुर के जेल के कैदियों को मोबाइल के जरिए वीडियो कॉलिंग द्वारा अपने बहनों से बात करने की इजाजत दे दी गई है प्रदेश के ग्रह एवं जेल मंत्री ने कोविड-19 के दौर को देखते हुए यह फैसला लिया है उन्होंने कैदियों को अपने बहनों से बात कर एक दूसरे के नज़दीकियां बढ़ाने व भाई बहन के प्यार को बरकरार रखने के लिए वही कोवीड-19 के इस महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।