किसानों को फसल बर्दाद करने वाले टिड्डो डर फिर से सता रहा है जाने पूरी खबर....

किसानों को फसल बर्दाद करने वाले टिड्डो डर फिर से सता रहा है जाने पूरी खबर....


|ब्योरो•सूरजपुर|राजीव कुमार साहू |

सूरजपुर:-

ग्रामीण क्षेत्र उमेश्वर पुर में (परवातिपुर) आ पड़ी एक और एक बड़ी समस्या जिसका था किसानों को डर टिड्डा नामक कीड़ा आ पहुंचा ग्रामीण क्षेत्र में
बीते कुछ महीनों पहले करोड़ों के संख्या में टीड्डा हरियाणा एवं आदि बड़े गांव की फसलों को बुरी तरह बर्बाद कर रही थे।
कहीं यह टिड्डे उन्हीं प्रजाति के तो नहीं है यह डर किसानों को सता रहा है।
हाल ही में यह टीड्डा सूरजपुर के एक जगह अंधियारी मोड़ा नामक जगह के  मदार के  पत्तों पर बहुत अधिक तादाद पर देखा गया है यह मदार केबके पौधे बहुत बड़ी एरिया में फैले हुए है इन पौधों की पत्तों को इस कदर खा गया गए है जैसे कि इन पौधों में पत्ते हो ही ना किसानों के लिए लगातार यह डर बना हुआ है की फसलों तक आ पहुंची तो धान को इस कदर बर्बाद करेगे जिसका अंदाजा शायद किसान ना लगा पाए ।

और इस की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है किसी गांव में रहने वाले राजीव कुमार साहू जी ने सिएनबी लाइव न्यूज़ पोर्टल के जरिए अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही  CNBC live न्यूज़ पोर्टल और उमेश्वर पुरके सभी ग्रामवासी प्रशासन से निवेदन करते है कि यह टीड्डा नुस्कान दायक है कि नहीं इसकी जांच कराएं जिससे ग्रामवासी बेफिक्र हो सकें लगातार उनकी मन में एक डर सा बना हुआ है। अगर यह टिड्डे  बीते कुछ महीने पहले की प्रजाति है या फसलों के लिए नुकसानदायक है तो किसानों को जांच कर जल्दी अवगत कराया जाए।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2


Advertise under the article